33 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

राहुल गांधी का भाजपा पर जोरदार हमला

Must read

“बेरोजगारी और वोट चोरी सीधे जुड़े हैं, युवाओं के साथ धोखा हो रहा”

नई दिल्ली: कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने केंद्र सरकार पर बेरोजगारी और भ्रष्टाचार (unemployment and corruption) बढ़ाने का आरोप लगाते हुए जोरदार बयान दिया है। उन्होंने कहा कि देश के युवाओं की सबसे बड़ी समस्या रोजगार की कमी है और यह समस्या सीधे तौर पर “वोट चोरी” से जुड़ी है।

राहुल गांधी ने एक्स (पूर्व ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा कि जब तक चुनाव ईमानदारी से नहीं होंगे और वोट चोरी जैसी घटनाएं जारी रहेंगी, तब तक युवाओं को रोजगार के पर्याप्त अवसर नहीं मिलेंगे। उन्होंने चेतावनी दी कि देश के युवा अब न तो नौकरी चोरी और न ही वोट चोरी को बर्दाश्त करेंगे।

कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार की नीतियों की आलोचना करते हुए कहा कि युवाओं की परेशानियों को हल करने के बजाय सरकार राजनीतिक लाभ के लिए वोटिंग प्रक्रिया में गड़बड़ी कर रही है। उनका कहना था कि बेरोजगारी सिर्फ अर्थव्यवस्था की समस्या नहीं है, बल्कि यह लोकतंत्र और युवाओं के भविष्य पर भी असर डालती है।

राहुल गांधी ने यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार देने और उन्हें देश के विकास में भागीदार बनाने के लिए चुनावों और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में पारदर्शिता जरूरी है। उन्होंने कहा कि अगर वोट चोरी और भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी तो देश का युवाओं का भरोसा सरकार और लोकतंत्र पर कम होगा। इस बयान से राहुल गांधी ने सीधे भाजपा पर निशाना साधा है और आगामी चुनावों में युवाओं के मुद्दों को मुख्य एजेंडा बनाने का संदेश भी दिया।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article