राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, कहा – “आपके अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं”

0
32

नई दिल्ली/लखनऊ: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर जहां भाजपा कार्यकर्ताओं और आम जनता ने जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किए हैं, वहीं विपक्षी दलों के नेताओं ने भी प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दी हैं।
कांग्रेस सांसद और पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा –
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। प्रभु से प्रार्थना करता हूं कि आपको उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु जीवन प्राप्त हो।”
राहुल गांधी की इस बधाई ने यह संकेत दिया कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद देश के शीर्ष नेताओं के बीच संविधानिक परंपराओं और शिष्टाचार का सम्मान कायम है।
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर विपक्षी नेताओं द्वारा शुभकामनाएं देना एक राजनीतिक सद्भाव का संदेश है। भाजपा नेताओं का कहना है कि यह भारतीय लोकतंत्र की खूबसूरती है, जहां वैचारिक मतभेद होने के बावजूद राष्ट्रीय अवसरों पर एकजुटता दिखाई देती है।
उल्लेखनीय है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन इस बार भाजपा द्वारा “सेवा पखवाड़ा” के रूप में मनाया जा रहा है, जो 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके अंतर्गत स्वच्छता अभियान, रक्तदान शिविर, स्वास्थ्य जांच शिविर, वृक्षारोपण और गरीबों की सेवा जैसे अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here