रायबरेली, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली के दौरे पर हैं। उनके आगमन से पहले ही शहर के अलग-अलग हिस्सों में लगाए गए बैनरों और पोस्टरों ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। इन बैनरों में राहुल गांधी, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और राजद नेता तेजस्वी यादव की तस्वीरें छपी हुई हैं। खास बात यह है कि इन तीनों नेताओं को ‘ब्रह्मा, विष्णु और महेश’ का अवतार बताते हुए दिखाया गया है।
रायबरेली शहर में जगह-जगह लगाए गए इन पोस्टरों में राहुल गांधी को “विष्णु का अवतार”, अखिलेश यादव को “महेश” और तेजस्वी यादव को “ब्रह्मा” के रूप में प्रस्तुत किया गया है। बैनर लगाने वालों का संदेश है कि विपक्षी एकजुटता से ही जनता को न्याय मिलेगा और नया राजनीतिक परिवर्तन आएगा।
स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि राहुल गांधी का यह दौरा आगामी चुनावी रणनीति के लिहाज से बेहद अहम है। बैनर लगाने वाले समर्थकों का कहना है कि –
“देश को नया नेतृत्व चाहिए। राहुल, अखिलेश और तेजस्वी युवा नेताओं की तिकड़ी है, जो जनता की आवाज़ बनकर सामने आए हैं।”
राजनीतिक जानकार इसे विपक्षी गठबंधन की कोशिशों से जोड़कर देख रहे हैं। राहुल गांधी, अखिलेश यादव और तेजस्वी यादव तीनों ही लगातार भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं। ऐसे में इन तीन नेताओं को एक साथ पोस्टरों में दिखाना यह संकेत देता है कि रायबरेली में कार्यकर्ता ‘महागठबंधन’ की छवि को मजबूत करना चाहते हैं।
हालांकि इन बैनरों पर सत्तारूढ़ दल और विपक्षी नेताओं के बीच नए विवाद की आशंका भी जताई जा रही है। भाजपा कार्यकर्ता इस तुलना को अनुचित बता रहे हैं और इसे जनता की धार्मिक भावनाओं से जोड़कर सवाल उठा सकते हैं। वहीं, विपक्षी खेमे के लोग इसे “राजनीतिक अभिव्यक्ति और जनता की भावनाओं का प्रतीक” बता रहे हैं।
राहुल गांधी अपने दो दिवसीय दौरे में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं से मुलाकात, जनसभा में संबोधन और स्थानीय लोगों के साथ संवाद करेंगे। इसके अलावा वे शहर में कुछ विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे।