25.7 C
Lucknow
Thursday, July 17, 2025

राहुल गांधी लखनऊ की एमपी/एमएलए कोर्ट में हुए पेश, समर्थकों ने लगाए ‘जिंदाबाद’ के नारे

Must read

भारत जोड़ो यात्रा में दिए बयान को लेकर BRO के पूर्व DG ने दर्ज कराया था मानहानि का केस

लखनऊ: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) मंगलवार को भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच लखनऊ (Lucknow) की एमपी/एमएलए कोर्ट में पेश हुए। कोर्ट परिसर में उनके पहुंचते ही कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने “राहुल गांधी जिंदाबाद” के नारे लगाए, जिससे माहौल राजनीतिक रंग में रंग गया। यह पेशी बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (BRO) के पूर्व निदेशक उदय शंकर श्रीवास्तव द्वारा दायर एक मानहानि मुकदमे के सिलसिले में हुई। उदय शंकर ने 11 फरवरी 2023 को मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट (CJM) की अदालत में यह मामला दर्ज कराया था।

शिकायतकर्ता के अनुसार, 16 दिसंबर 2022 को ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के दौरान राहुल गांधी ने एक सार्वजनिक बयान में कहा था कि

 

“चीनी सैनिक भारतीय जवानों को पीट रहे हैं।”

यह टिप्पणी 9 दिसंबर 2022 को भारत-चीन सीमा पर अरुणाचल प्रदेश के तवांग में हुई झड़प की घटना के संदर्भ में दी गई थी। उदय शंकर श्रीवास्तव का आरोप है कि राहुल गांधी का यह बयान भारतीय सेना का मनोबल गिराने वाला और राष्ट्रविरोधी था, जिससे सेना और देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है।

राहुल गांधी के कोर्ट में पहुंचते ही बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एकत्रित हो गए और जोरदार नारेबाज़ी करने लगे। “राहुल गांधी ज़िंदाबाद”, “भारत जोड़ो” जैसे नारे गूंजने लगे। सुरक्षा को देखते हुए पूरे कोर्ट परिसर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया था। अदालत में पेशी के दौरान राहुल गांधी के वकीलों ने दलीलें पेश कीं। मामले की अगली सुनवाई की तारीख जल्द तय की जाएगी। कांग्रेस नेताओं ने इस मुकदमे को राजनीतिक प्रतिशोध बताते हुए राहुल गांधी का समर्थन किया है। वहीं शिकायतकर्ता पक्ष का कहना है कि सेना के अपमान को किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article