14.2 C
Lucknow
Wednesday, February 5, 2025

क्षत्रियों को जागरूक करने का आह्वान: अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक में राघवेंद्र सिंह राजू गरजे

Must read

नोएडा। सफलतापूर्वक आयोजित अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की बैठक के बाद, सेक्टर 35 स्थित ठाकुर एन.पी. सिंह के निवास से रवाना होते समय राष्ट्रीय महामंत्री राघवेंद्र सिंह राजू (Raghavendra Singh Raju) ने मीडिया से बातचीत में संगठन की भावी योजनाओं और समाज के प्रति संदेश साझा किया।

राघवेंद्र सिंह राजू ने कहा कि क्षत्रिय समाज को राजनीतिक साजिशों से सतर्क रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, “रोज़ नए-नए षड्यंत्र रचे जा रहे हैं जो हिंदुत्व और क्षत्रियत्व को कमजोर करने का प्रयास कर रहे हैं। समाज को चाहिए कि वह ऐसे बहुरूपियों और झूठे दावों को पहचाने।”

संगठन को मजबूती देने पर जोर

उन्होंने संगठन को सशक्त बनाने की अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक प्रदेश अध्यक्ष को अपने-अपने जिलों में कम से कम 100 कैडर बेस कार्यकर्ता तैयार करने चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि संगठन की गरिमा तब प्रकट होती है जब पहचान दिए बिना भी सम्मान हो। सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों और प्रदेश अध्यक्षों के प्रति सम्मान रखने का आह्वान करते हुए उन्होंने संगठन के खुले निर्वाचन और निष्ठा से प्रतिष्ठा बढ़ाने की बात कही।

राजू ने भारत सरकार से 565 रियासतों के अनुबंधों को सार्वजनिक करने की मांग की और कहा कि अखंड भारत के निर्माण के लिए केसरिया स्वाभिमान यात्रा समाज को एकजुट करने का काम करेगी। यह यात्रा सभी संगठनों में सामूहिक एकता को बल देगी।

क्षत्रिय गौरव और त्याग का स्मरण

उन्होंने कहा, “हर तलवार पर क्षत्रियों की वीरगाथा लिखी है। राजपूतों को मिटाने की कोशिश करने वाले स्वयं समाप्त हो गए क्योंकि राजपूतों की जवानी आग में तपकर और मजबूत हुई है। क्षत्रिय समाज ने हमेशा माँ भारती की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी है। जब-जब अधर्म का आंधी आई, क्षत्रिय चट्टान बनकर खड़ा हुआ।”

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article