फर्रुखाबाद: राधा अष्टमी (Radha Ashtami) के मौके पर वरिष्ठ कवियत्री Ratnesh Pal के राजीव गांधी नगर स्थित निवास प्रांगण में सरस काव्यगोष्ठी का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता कविवर दिनेश अवस्थी ने की व संचालन रत्नेश पाल ने किया।
मां सरस्वती की वंदना और श्री राधा जी के पूजन के साथ शुरू हुई काव्य गोष्ठी को संबोधित करते हुए अध्यक्ष कवि दिनेश अवस्थी ने राधा और भगवान कृष्ण को एकाकार बताया। उन्होंने कहा कि राधा और कृष्णा एक दूसरे के पूरक हैं बिना कृष्ण के राधा अधूरी है और बिना राधा के कृष्ण का प्रभाव अधूरा रहता है इसलिए पूजन हमेशा राधा कृष्ण के विग्रह का ही किया जाता है।
उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में त्योहारों को बहुत मात्रा दिया गया है इसलिए भारत को त्योहारों का देश कहा जाता है। उन्होंने श्री राधा कृष्ण के भक्तिमय छंद चांद सुनाये। सांवरे की हुई बाबरी राधिका भूलि गई सिगरी चतुराई। इसके अलावा कौशलेंद्र यादव, राजेश हजेला, देवा यादव, शिवाशीष पाल व रत्नेश पाल ने काव्य पाठ किया। श्रीमती रत्नेश ने सभी के प्रति आभार जताया ।