मोहम्मदाबाद। थाना क्षेत्र के ग्राम शंकरपुर में धार्मिक और जातीय टिप्पणी को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया है। ग्राम मौधा के श्री कुंबर सिंह राठौर के पुत्र शिव नारायण सिंह सहित करीब आधा सैकड़ा लोगों ने कोतवाली मोहम्मदाबाद में तहरीर देकर शिकायत दर्ज कराई है।
ग्रामीणों का आरोप है कि शंकरपुर निवासी देवपाल जाटव की पत्नी विनीता ने भगवान राम, ठाकुर समाज और धर्म विशेष के खिलाफ आपत्तिजनक व अशोभनीय गालियां दीं। वहीं, आरोप यह भी है कि विनीता ने भीमराव आंबेडकर पर अभद्र टिप्पणी करते हुए विवादित शब्दों का प्रयोग किया। इस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसके बाद क्षेत्र में भारी आक्रोश फैल गया।
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि इस तरह की भाषा समाज में वैमनस्य और अशांति फैलाती है, इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस मामले पर कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला ने बताया, ग्रामीणों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है और कानूनन कार्रवाई की जाएगी।