यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। रामनगरिया मेला देखकर लौट रहे डी-फार्मा सेकंड ईयर के छात्र हिमांशु पाल (22 वर्ष) की एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। हादसे के बाद परिजनों में मातम पसरा हुआ है, वहीं मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
मोहम्मदाबाद के किदवई नगर निवासी प्रमोद पाल के पुत्र हिमांशु पाल बीती रात अपने दोस्तों चंद्रास पुत्र हिरदेश, मोहित पाल पुत्र अरविंद पाल और साहिल पुत्र शराफत के साथ रामनगरिया मेला देखने गए थे। रात 8:30 बजे सभी दोस्त घर से निकले और मेले का आनंद लेने के बाद लौट रहे थे। रास्ते में प्रभात ढाबे से 200 मीटर दूर, अचानक एक अज्ञात वाहन के कट मारने से उनका ऑटो सड़क किनारे गड्ढे में गिर गया। दोस्त किसी तरह टेंपो को खाई से निकालकर हिमांशु को इलाज के लिए जेएस ग्रुप हॉस्पिटल, बघार लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखकर उसे फर्रुखाबाद के सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया। परिजन जब सिटी हॉस्पिटल फर्रुखाबाद पहुंचे, तो वहां डॉक्टरों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया। इस हादसे में उसके दोस्त साहिल, रोहित और चंद्रास को हल्की चोटें आईं, लेकिन उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। मृतक के पिता प्रमोद पाल मोहम्मदाबाद चौराहे पर चाय का खोखा चलाते हैं। उन्होंने बताया कि वे इस मामले में कोई कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते और न ही पुलिस को सूचना दी गई है।
हिमांशु अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था और उसकी एक 13 वर्षीय बहन स्वभा है। वह ओम प्रकाश इंस्टिट्यूट से डी-फार्मा सेकंड ईयर की पढ़ाई कर रहा था। बेटे की मौत के बाद मां सुनीता देवी सदमे में हैं और उनका रो-रोकर बुरा हाल है। इस हादसे के बाद मोहम्मदाबाद में शोक की लहर है। मोहल्ले के लोगों और रिश्तेदारों ने परिवार को सांत्वना दी और प्रशासन से सड़क सुरक्षा के कड़े इंतजाम करने की मांग की।