फर्रुखाबाद: ब्लॉक कमालगंज (Kamalganj) की ग्राम पंचायत करीमगंज (Karimganj) में कोटा चयन प्रक्रिया बुधवार को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न हो गई। इस मौके पर एडीओ आईएसबी सुरेंद्र सिंह, एडीओ कोऑपरेटिव योगेंद्र प्रताप, एडीओ पंचायत विनय चौहान, ग्राम पंचायत सचिव लक्ष्मी लता गौतम, अमित शुक्ला, प्रदीप कुमार तथा ग्राम प्रधान मेराज फातिमा की उपस्थिति में चयन प्रक्रिया पूरी की गई।
चयन प्रक्रिया के दौरान कुल तीन नामांकन प्राप्त हुए, जिनमें संजना पुत्री कमलेश कुमार और काजल पत्नी राजेश कुमार का आवेदन उनकी उम्र निर्धारित मानदंडों से कम होने के कारण निरस्त कर दिया गया। इसके परिणामस्वरूप, रुचि पत्नी विक्रम को निर्विरोध कोटा के लिए चुना गया।चयन प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचने के लिए मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।
हालांकि, कोटा चयन के पश्चात कुछ ग्रामीणों ने असंतोष जाहिर किया। दर्जनों की संख्या में ग्रामीण ब्लॉक कार्यालय पहुंचे और खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा को एक ज्ञापन सौंपा।ग्रामीणों का कहना है कि कोटा चयन की सभी शर्तों की पूर्व में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई थी। उन्होंने मांग की है कि कोटा चयन प्रक्रिया को निरस्त कर दोबारा कराया जाए, जिससे सभी इच्छुक पात्र अभ्यर्थियों को उचित अवसर मिल सके।
ज्ञापन प्राप्त करने के बाद खंड विकास अधिकारी त्रिलोक चंद शर्मा ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत की जांच कर उचित निर्णय लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी प्रकार की प्रक्रिया में अनियमितता पाई जाती है, तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।