रायबरेली: यूपी के रायबरेली (Rae Bareli) में सदर तहसील क्षेत्र स्थित अमावां ब्लॉक में प्राथमिक शिक्षा विभाग (Education Department) की कार्यप्रणाली को लेकर लापरवाही के सवाल खड़े हो गए हैं। बीते गुरुवार दोपहर करीब 12 बजे मामला सामने आया कि, प्राथमिक विद्यालय ओनई जंगल में तैनात रहे शिक्षक सोमेश्वर चौधरी, जिनका निधन हो चुका है, उनके नाम पर सिलेक्शन ग्रेड का लाभ स्वीकृत कर दिया गया।
जानकारी के मुताबिक, सदर तहसील क्षेत्र स्थित अमावां ब्लॉक में स्वीकृति अमावां खंड शिक्षा अधिकारी (बीईओ) की आईडी से की गई। जिसके आधार पर बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) स्तर से भी इसे मंजूरी मिल गई। नियमों के अनुसार सिलेक्शन ग्रेड सेवा में कार्यरत शिक्षकों को निर्धारित अवधि के बाद दिया जाता है, ऐसे में मृत शिक्षक के नाम पर यह लाभ स्वीकृत होना लापरवाही या प्रक्रिया में चूक की ओर इशारा करता है।
मामले को लेकर विभागीय स्तर पर जांच की आवश्यकता जताई जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि यह त्रुटि कैसे हुई और क्या ऐसे अन्य मामले भी मौजूद हैं। फिलहाल यह प्रकरण प्राथमिक शिक्षा विभाग की निगरानी और प्रक्रिया पर गंभीर प्रश्न खड़े करता है।


