8.9 C
Lucknow
Monday, January 12, 2026

कादरीगेट लूटकांड का खुलासा, 1.84 लाख नकद व मोबाइल के साथ आरोपी गिरफ्तार

Must read

फतेहगढ़: थाना कादरीगेट पुलिस (Qadri Gate police) ने लूट की बड़ी घटना का सफल खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार (arrested) किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से ₹1,84,500 नकद, एक डुप्लीकेट लाइसेंस, एक अवैध चाकू और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशन में की गई।

दिनांक 15 दिसंबर 2025 को नगर क्षेत्र में कैश कलेक्शन का कार्य कर रहे व्यक्ति के साथ लूट की घटना हुई थी। पीड़ित से गन प्वाइंट पर नकदी लूट ली गई थी, जिसके संबंध में थाना कादरीगेट में मुकदमा दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी थी। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए लूट की घटना में संलिप्त कपिल कुमार पुत्र कर्मवीर सिंह, निवासी जरीठा, थाना बटदेव, जनपद मथुरा को गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने लूट की वारदात स्वीकार की।
पुलिस ने आरोपी के पास से ₹1,84,500 नकद, 01 डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, 01 अवैध चाकू, 01 मोबाइल फोन बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार आरोपी कपिल कुमार के खिलाफ पहले से भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। कादरीगेट थाने में दर्ज मुकदमा संख्या 370/25, धारा 309(6)/61(2)/317(2) बीएनएस के तहत विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस कार्रवाई में थाना कादरीगेट पुलिस टीम की अहम भूमिका रही। पुलिस अधिकारियों ने टीम को सराहना देते हुए कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी इसी तरह जारी रहेगा। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि लूट, चोरी और संगठित अपराध में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा और अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article