17.8 C
Lucknow
Sunday, November 9, 2025

मनमानी और विवादों में घिरे कादरी गेट थानाध्यक्ष आमोद कुमार सिंह हटाए गए

Must read

– बैड एंट्री के साथ जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजे गए

फर्रुखाबाद। जिले के चर्चित और अक्सर सुर्खियों में रहने वाले कादरी गेट थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह को उनके पद से हटा दिया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक आरती सिंह द्वारा की गई, जिन्होंने उन्हें अब जन शिकायत प्रकोष्ठ का प्रभारी नियुक्त किया है।

सूत्रों के मुताबिक, इंस्पेक्टर आमोद कुमार सिंह पर लगातार आरोप लग रहे थे कि वे मनमाने ढंग से कार्य कर रहे थे,स्थानीय जनप्रतिनिधियों और राजनीतिक दबावों को अनदेखा कर रहे थे,और उनके कार्य से सदर विधायक और जिले के प्रभारी मंत्री की छवि पर भी आंच आने लगी थी।

अंदरखाने यह भी जानकारी मिली है कि थाने में दर्ज कई शिकायतों की अनदेखी, एकतरफा कार्रवाई, और चयनित मामलों में तेज कार्रवाई और अन्य मामलों में सुस्ती को लेकर क्षेत्र में असंतोष था।

पुलिस विभाग की आंतरिक रिपोर्ट में थानाध्यक्ष को “बैड एंट्री” दी गई है — यानी उनकी सेवा प्रविष्टि में यह उल्लेख किया जाएगा कि वे प्रशासनिक दृष्टि से अनुशासनहीनता और कार्यशैली में दोषी पाए गए।

साथ ही, उनके सहयोगी सिपाही सचेंद्र सिंह की भूमिका को लेकर भी शक की सुई घूम रही है। कई मामलों में शिकायतकर्ताओं ने आरोप लगाया कि सिपाही सचेंद्र ने पीड़ितों को दरकिनार कर “सेटिंग” आधारित कार्रवाई की।

एसपी आरती सिंह ने यह स्पष्ट किया है कि:

“जिले में कानून-व्यवस्था की स्थिति और पुलिस की छवि से किसी प्रकार का समझौता नहीं किया जाएगा। जो भी पुलिसकर्मी जनहित की अनदेखी करेगा या राजनीतिक दबाव में काम करेगा, उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।”

थानाध्यक्ष के हटाए जाने के बाद क्षेत्रीय जनता और कुछ जनप्रतिनिधियों ने राहत की सांस ली है। उनका कहना है कि थाने में सुनवाई नहीं हो रही थी और कई बार शिकायतों को बिना कारण टाल दिया जाता था।

जन शिकायत प्रकोष्ठ में भेजे गए आमोद कुमार सिंह के कामकाज पर अब वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी नजर रहेगी। साथ ही, कादरी गेट थाने पर नए प्रभारी की तैनाती जल्द की जाएगी, जो पारदर्शिता और अनुशासन के साथ काम करे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article