यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। कंपिल के हकीकतपुर गांव निवासी एक पुत्र ने पिता का होठ चबा डाला। इससे उसकी हालत गंभीर है। गंभीर हालत में उसे लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है। पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही है।
कंपिल क्षेत्र के गांव हकीकतपुर निवासी राजेंद्र को परिजन घायलावस्था में सीएचसी लाए। जहां उसका इलाज किया गया। इलाज के दौरान घायल के नाती प्रशांत ने बताया कि उसके चाचा विवाद कर रहे थे। जब उसके बाबा ने विरोध किया तो चाचा ने दातों से बाबा का होठ चबा डाला। इससे वह घायल हो गए। उसने बताया कि पुलिस को तहरीर दी है।