मध्यप्रदेश के कृषि उप सचिव का लाल गेट पर पुतला फूंका—ब्राह्मण बेटियों पर टिप्पणी को लेकर बर्खास्तगी की मांग तेज़

0
6

-समाज को तोड़ने वाली सोच बर्दाश्त नहीं—राष्ट्रवादी ब्राह्म महासभा का सरकार को अल्टीमेटम

फर्रुखाबाद। मध्य प्रदेश शासन के कृषि विभाग के उप सचिव संतोष वर्मा के आरक्षण समर्थन में दिए विवादित बयान और ब्राह्मण बेटियों पर की गई टिप्पणी ने फर्रुखाबाद में गहरा रोष भड़का दिया। मंगलवार को राष्ट्रवादी ब्राह्म महासभा के सदस्यों ने नगर के लाल गेट चौराहे पर वर्मा का पुतला फूंककर जोरदार विरोध दर्ज कराया और सरकार के खिलाफ तीखी नारेबाजी की।

विरोध करते हुए संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि एक उच्च पद पर बैठा अधिकारी जब समाज विशेष की बेटियों पर टिप्पणी करता है, तो यह सिर्फ बयान नहीं बल्कि समाज को बांटने का हथियार बन जाता है। उन्होंने इसे “समाज की मर्यादा पर सीधी चोट” बताते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी शासन में बने रहने के योग्य नहीं हैं।

इसके बाद प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से गृह मंत्रालय, भारत सरकार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि संतोष वर्मा की कथित टिप्पणी से समाज को गहरी ठेस पहुंची है और इससे ब्राह्मण समाज में व्यापक आक्रोश व्याप्त है। उन्होंने कहा कि आरक्षण का उद्देश्य समानता लाना था, लेकिन आज गलत मानसिकता वाले लोग इसे विषमता और वैमनस्य फैलाने का माध्यम बना रहे हैं।

महासभा ने ज्ञापन में मांग की कि “विकृत और दूषित मानसिकता” रखने वाले उप सचिव संतोष वर्मा को तत्काल उनके पद से हटाया जाए। साथ ही उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कठोर दंड सुनिश्चित किया जाए, ताकि भविष्य में कोई भी अधिकारी समाज को तोड़ने वाली बयानबाजी करने की हिम्मत न जुटा सके।

संगठन ने चेतावनी दी कि समाज की अस्मिता पर हमला किसी भी रूप में सहन नहीं किया जाएगा। राष्ट्रवादी ब्राह्म महासभा ने कहा कि राष्ट्र और समाज की गरिमा से खिलवाड़ करने का अधिकार किसी को नहीं है, और सरकार को यह स्पष्ट संदेश देना होगा कि ऐसे मामलों में कड़ी से कड़ी कार्रवाई अनिवार्य है।

ज्ञापन देने वालों में हिंदू महासभा के युवा प्रदेश अध्यक्ष बिमलेश मिश्रा, महा सचिव सौरभ मिश्राा, अजय दुबे अज्जू, अमन दुबे, अंकित दीक्षित, केशव शुक्ला, संतोष दीक्षित, जितेंद्र दीक्षित, अशोक मिश्रा, सोनू मिश्रा, दीपक त्रिवेदी, आशीष द्विवेदी, सुमित शुक्ला, अभिषेक दुबे, अनुज दुबे, उमेश दुबे, विजय शुक्ला, प्रदेश प्रभारी अभिषेक बाजपेई, संजय पाठक सहित ब्राह्मण समाज के बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here