पुरानी इमारत की दीवाल गिरी, कई बाइक मलबे में दबी

0
90

दीवाल के मलबे से तीन मकान भी क्षतिग्रस्त

सौभाग्य से कोई जन हानि नही

कन्नौज। सोमवार को दोपहर बाद हुई तेज बारिश से एक पुराने मकबरे की जर्जर दीवाल अचानक ढह गई। दीवाल से गिरे मलबे मे तीन मकान क्षतिग्रस्त हो गये। पांच बाइक भी मलवे मे दब गई लेकिन सौभाग्य की बात यह रही कि घटना में कोई जन हानि नही हुई।
सदर कोतवाली क्षेत्र के छोटा रजियाना क्षेत्र में लाला कुंज बिहारी शंकर सहाय धर्मशाला के समीप काफी ऊंचा मकबरा है जो मरम्मत के अभाव में काफी जर्जर हो गया। पास पड़ोस के लोगो का कहना है कि इसका स्वामित्व जैदी वकील साहब के पास है। पास पड़ोस के लोगो ने मरम्मत कराने को कहा था लेकिन इसकी मरम्मत नही कराई गई। यह गुम्बद करीब 50 फीट ऊंचा है और दीवाल 6 फिट की है।
सोमवार की दोपहर अचानक तेज बारिश हुई और इस विशाल गुम्बद की दीवाल भरभरा कर गिर गई जिसके मलवे से पास में रहने वाले जीशान, मोहम्मद जाकिर और मो० आलम के मकान क्षतिग्रस्त हो गये। वहीं खडी पांच बाइके भी इस मलवे में दब गई लेकिन कोई जन हानि नही हुई।
लेखपाल अमित मिश्रा ने पहुँच कर दीवाल गिरने से हुए नुकसान की जानकारी की।
आस पड़ोस के लोगो का कहना है कि गुम्बद भी काफी जर्जर है अगर मरम्मत न हुई तो वह भी ढह जायेगा। दीवाल गिरने की घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हुई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here