फर्रुखाबाद। प्रमुख साहित्यिक संस्था अभिव्यंजना के बैनर तले महेशी महादेवी वर्मा की पुण्यतिथि पर माल्यार्पण पर कार्यक्रम 11 सितंबर को सुबह 9:00 बजे पल्ला स्थित महेशी की प्रतिमा स्थल पर होगा।
यह जानकारी देते हुए कार्यक्रम के संयोजक संजय गर्ग ने संस्था के समन्वयक भूपेंद्र प्रताप सिंह के हवाले से संस्था के सभी सदस्यों व साहित्य कारों से माल्यार्पण के लिए पहुंचने की अपील की है। भूपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी, संस्था की प्रमुख डा.रजनी सरीन उपस्थित रहेंगी।