नई दिल्ली। पंजाब सरकार के मुख्यमंत्री-विधायक दिल्ली में आज आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ बैठक करने पहुंचे। इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (CM Bhagwant Mann) ने मीटिंग के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान सीएम ने कहा, आज पंजाब से सभी कैबिनेट मिनिस्टर और विधायक यहां पहुंचे थे और हमारी पार्टी के नेशनल कन्वीनर केजरीवाल पहुंचे थे। पंजाब में हमारी सरकार लोगों के हित में बहुत काम कर रही है। बिजली शिक्षा, इंफ्रास्ट्रक्चर सभी पर काम किया जा रहा है और काम को और ज्यादा तेज करना है।
सीएम मान ने कहा, दिल्ली के लोग आज भी कहते हैं कि ऐसे काम 75 साल में नहीं देखा जो दस साल में देखा है, हार जीत चलती रहती है दिल्ली का तजुर्बा हमें पंजाब में भी मिलेगा।
“हार-जीत लगी रहती है”
आम आदमी पार्टी की दिल्ली चुनाव में हार के बाद पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान समेत सभी मंत्रियों, विधायकों और सांसदों से दिल्ली में मुलाकात की। इस मीटिंग के बाद सीएम मान ने कहा कि केजरीवाल ने सबको धन्यवाद किया क्योंकि सभी लोग दिल्ली चुनाव में काम कर रहे थे। दिल्ली का तजुर्बा हमें पंजाब में भी मिलेगा। हार-जीत लगी रहती है।
पंजाब में अपनी सरकार की कामयाबी और कामों को गिनाते हुए सीएम मान ने कहा, दिल्ली की तरह पहले ही पंजाब में हम मोहल्ला क्लिनिक को आम आदमी मोहल्ला क्लिनिक ही कहते हैं। पंजाब को दो साल में ऐसा मॉडल बना देंगे जो पूरे देश को दिखा देंगे। हमारे कार्यकर्ता बहुत डेडिकेटेड हैं, वो किसी लालच के लिए नहीं हैं।
कांग्रेस को दिया जवाब
कांग्रेस नेता और पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा दिल्ली में पार्टी की हार के बाद लगातार यह दावा कर रहे हैं कि आप के 30 विधायक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में हैं। इसी के साथ राज्य के कुछ और नेताओं ने भी इस बात का दावा किया है कि आप के कुछ विधायक कांग्रेस के साथ संपर्क में हैं। इस को लेकर भी सीएम भगवंत मान ने जवाब दिया। उन्होंने कहा, बाजवा जी तीन साल से यही कह रहे हैं तो वो हमारी बात ना करें, अपनी गिन लें कि दिल्ली में उनके कितने विधायक हैं।
उन्होंने कांग्रेस पर अटैक करते हुए आगे कहा, वो कहते रहते थे पहले भी कि 40 आप के विधायक कांग्रेस में आ रहे हैं। यह इनकी फितरत है इन्हें कहने दो। साथ ही उन्होंने कहा, पंजाब का लॉ एंड ऑर्डर कई राज्यों से बेहतर है।
बीजेपी 27 साल बाद सत्ता में लौटी
दिल्ली में हाल ही में विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आए। पूरे 27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में बीजेपी की वापसी हो गई है। बीजेपी और आम आदमी पार्टी की इस बार टफ फाइट थी, लेकिन बीजेपी ने बाजी मार ली। बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटें हासिल की और आप को 22 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा। इसी के साथ इस बार के चुनाव में आप के दिग्गज नेता अरविंद केजरीवाल, सौरभ भारद्वाज, मनीष सिसोदिया, सत्येंद्र जैन के हाथ हार लगी।