पुणे में नौकरी कर रहे युवक ने लगाई फांसी, घर पहुंचते ही मचा कोहराम

0
9

परिवार के सबसे छोटे बेटे की मौत से गमगीन माहौल, मां का रो-रोकर बुरा हाल

मोहम्मदाबाद/फर्रुखाबाद। कस्बे के वार्ड नंबर 4 कबीर नगर निवासी 20 वर्षीय कन्हैया ने पुणे में आत्महत्या कर ली। जैसे ही उसका शव रविवार को पैतृक गांव पहुंचा, परिजनों में कोहराम मच गया। मां और पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।

जानकारी के अनुसार, कन्हैया पुत्र रामबाबू 14 सितंबर की शाम करीब 5 बजे पुणे स्थित किराए के कमरे में टीनशेड के लोहे के पाइप से चादर का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया। इसके बाद शव को परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। रविवार को जब मृतक का शव पैतृक गांव मोहम्मदाबाद पहुंचा तो परिवार और मोहल्ले में चीख-पुकार मच गई।

परिजनों के मुताबिक, मृतक कन्हैया तीन भाइयों में सबसे छोटा था। पिता रामबाबू मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण करते हैं। बड़े भाई अमित कुमार (30) और सचिन कुमार (25) पहले से ही परिवार को संभालने में मदद करते हैं। मृतक की दो बड़ी बहनों की शादी हो चुकी है, जबकि दो बहनें—सजनी (23) और कामनी (18)—अभी अविवाहित हैं। घटना के बाद मां शशि देवी का रो-रोकर बुरा हाल है।

पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का प्रतीत होता है, हालांकि परिजनों के बयान और परिस्थितियों को देखते हुए जांच आगे बढ़ाई जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here