14 C
Lucknow
Wednesday, December 24, 2025

“स्मार्ट मीटर के नाम पर जनता से लूट” — राज्यसभा सांसद संजय सिंह का सरकार पर तीखा हमला

Must read

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Rajya Sabha MP Sanjay Singh) ने स्मार्ट मीटर (smart meters), बिजली व्यवस्था और कोडीन कफ सिरप मामले को लेकर केंद्र व राज्य सरकारों पर कड़ा प्रहार किया है। संजय सिंह ने कहा कि स्मार्ट मीटर योजना जनता के हित में नहीं, बल्कि खुली लूट की तैयारी है।

संजय सिंह ने कहा

“स्मार्ट मीटर के नाम पर अब टाइमिंग के हिसाब से पैसा वसूला जाएगा। सुबह-शाम, दिन-रात अलग-अलग दरें होंगी। इससे करोड़ों उपभोक्ता बिजली से वंचित हो जाएंगे।”

उन्होंने आरोप लगाया कि गरीब, मध्यम वर्ग और छोटे दुकानदार इस व्यवस्था से सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे।

 

“बिजली जैसी बुनियादी जरूरत को मुनाफे का साधन बना दिया गया है।”

संजय सिंह ने देशभर में सामने आए कोडीन कफ सिरप तस्करी मामलों को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा

 

“यह मामला केवल तस्करी का नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम की मिलीभगत का है। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए और जांच कोर्ट की मॉनिटरिंग में कराई जानी चाहिए।”

उन्होंने आशंका जताई कि यदि निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो बड़े चेहरे बच निकलेंगे।
संजय सिंह ने जहां सरकार को कटघरे में खड़ा किया, वहीं भाजपा के नए प्रदेश अध्यक्ष बने पंकज चौधरी को बधाई भी दी। उन्होंने कहा—

 

“नए उत्तर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष पंकज चौधरी को बधाई। उम्मीद है वे जनता के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे।”

संजय सिंह के इस बयान को बिजली निजीकरण, स्मार्ट मीटर विवाद और नशा तस्करी जैसे संवेदनशील मुद्दों से जोड़कर देखा जा रहा है। आने वाले दिनों में इन मुद्दों पर संसद से सड़क तक सियासत और तेज होने के संकेत मिल रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article