नोएडा: यूपी की जिम्मेदारी चाहे जिसके हाथ में हो लेकिन गुंडों में किसी का खौफ नहीं है। नोएडा (Noida) में सड़क अपर खुले आम गुंडागर्दी का वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। नोएडा के सेक्टर 53 में इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी को लेकर महिंद्रा थार सवारों ने सौरभ को टक्कर मार दी जिससे वह सड़क किनारे नाले में जा गिरा। ये घटना कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई की है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, इंस्टाग्राम पर कमेंटबाजी को लेकर दो लोगो के बीच में विवाद हो गया। विवाद हिंसक हो गई और फिर थार चालक ने जानबूझ कर गाड़ी की गति बढ़ा दी और ठोक दिए जिसके बाद वह सड़क से नीचे नाले में गिर गया। इसके बाद एसयूवी मौके से भाग गई।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) सुमित कुमार शुक्ला ने बताया, इंस्टाग्राम पर टिप्पणी करने को लेकर सेक्टर-24 थाना क्षेत्र में दो पक्षों के बीच विवाद हुआ। दोनों पक्ष एक-दूसरे से परिचित हैं। सड़क पर हाथापाई के बाद यह घटना हिंसक हो गई। सेक्टर 24 पुलिस ने लापरवाही से वाहन चलाने, चोट पहुंचाने और आपराधिक धमकी देने के आरोप में आकाश अवाना, अमन अवाना, गौरव चौहान, कुनाल चौहान पर संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
https://x.com/SachinGuptaUP/status/1929818647624929508?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1929818647624929508%7Ctwgr%5E61b667ddbcbcc7a3a280b20951063cab4a8d69ea%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fwww.theindiadaily.com%2Fstate%2Futtar-pradesh%2Fvideo-after-a-fight-on-instagram-a-person-was-hit-by-a-thar-and-fell-into-the-drain-news-80813