फर्रुखाबाद: मंगलवार को गुरुगांव देवी मंदिर परिसर (Gurugram Devi Temple Complex) में गुलामी के प्रतीक माने जा रहे जनपद के नाम फर्रुखाबाद (Farrukhabad) को बदलने की मांग को लेकर हस्ताक्षर अभियान का द्वितीय दिवस शांतिपूर्ण व उत्साहपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस अभियान में बड़ी संख्या में आमजन ने भाग लेकर अपनी भावनाओं को व्यक्त किया और नाम परिवर्तन के समर्थन में हस्ताक्षर किए।
आयोजकों ने बताया कि इस हस्ताक्षर अभियान का मुख्य उद्देश्य जनपद की जनता की भावना को शासन-प्रशासन तक पहुंचाना है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि नाम परिवर्तन के पक्ष में जनसमर्थन लगातार बढ़ रहा है। अभियान के माध्यम से गुलामी की मानसिकता और प्रतीकों को समाप्त करने का संकल्प लिया गया है।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष अंकित तिवारी ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन या एक स्थान तक सीमित नहीं रहेगा। उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में जिले के विभिन्न मंदिरों और सार्वजनिक स्थलों पर लगातार हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग इस मुहिम से जुड़ सकें। उन्होंने कहा कि “जनपद की पहचान को गौरवशाली इतिहास से जोड़ना समय की मांग है और इसके लिए जनसहयोग अत्यंत आवश्यक है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने भी एक स्वर में कहा कि गुलामी से जुड़े नामों को बदलकर जनपद को नई पहचान मिलनी चाहिए। लोगों ने इस अभियान को जनआंदोलन का रूप देने की बात कही।
हस्ताक्षर अभियान में राष्ट्रीय संगठन मंत्री राजेश मिश्र, रोहन कश्यप, अमन राजपूत, आदर्श शर्मा, बंटी शाक्य, सोनू शाक्य सहित अनेक कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे। सभी ने अभियान को सफल बनाने के लिए एकजुट होकर कार्य करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम के दौरान माहौल पूरी तरह शांतिपूर्ण रहा और श्रद्धालुओं व स्थानीय लोगों ने बढ़-चढ़कर सहभागिता की। आयोजकों ने कहा कि आने वाले दिनों में यह अभियान और अधिक व्यापक स्तर पर चलाया जाएगा।


