लापरवाह जेई पर कार्रवाई, वेतन रोका और थमाया शो-कॉज नोटिस
बिजली आपूर्ति सुचारु रखने को अफसरों को चेतावनी
बाराबंकी: कलेक्ट्रेट सभागार में सोमवार को हुई समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी (DM) शशांक त्रिपाठी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि गांवों में कम से कम 18 घंटे बिजली आपूर्ति हर हाल में सुनिश्चित करें। डीएम ने कहा कि बारिश और उमस भरी गर्मी से परेशान जनता को कोई दिक्कत न हो, इसके लिए ब्रेकडाउन की शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए।
बैठक के दौरान फतेहपुर खंड के एक अवर अभियंता (जेई) की लापरवाही सामने आने पर डीएम ने उसका वेतन रोकने और शो-कॉज नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। साथ ही, उन्होंने सभी अधिशासी अभियंताओं से कहा कि ट्रांसफार्मर खराब होने पर तत्काल बदलें और उपकेंद्रों पर फोन कॉल का जवाब देना अनिवार्य है। डीएम ने यह भी कहा कि जल निगम की 10 परियोजनाओं में जहां विद्युत कार्य लंबित हैं, वहां तेजी लाकर काम पूरा किया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अन्ना सुदन, अधीक्षण अभियंता राजबाला, अधिशासी अभियंता घनश्याम त्रिपाठी, और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।