लखनऊ। पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के कांवड़ियों को लेकर दिए गए विवादित बयान ने बवाल खड़ा कर दिया है। शुक्रवार को विश्व हिंदू रक्षा परिषद के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने लखनऊ स्थित उनके आवास का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर सनातन धर्म और कांवड़ यात्रा के खिलाफ आपत्तिजनक बयानबाजी का आरोप लगाया और उनके बुद्धि शुद्धि के लिए गंगाजल छिड़कने की तैयारी में थे।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे नेताओं और कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेज दिया।
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के कार्यकर्ता स्वामी प्रसाद मौर्य के आवास पर गंगाजल लेकर पहुंचे। प्रदर्शनकारियों ने मौर्य की बुद्धि शुद्धि के लिए गंगाजल छिड़कने की बात कही। पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में लेकर ईको गार्डन भेजा। मौके पर तैनात रही भारी पुलिस फोर्स, हालात नियंत्रण में।
यह प्रदर्शन मौर्य के उस बयान के विरोध में हुआ है जिसमें उन्होंने कथित रूप से कांवड़ यात्रा को दिखावे और ढोंग करार दिया था। इस पर हिंदू संगठनों और साधु-संतों में नाराज़गी है।