उज्जैन: सोशल मीडिया पर दोस्ती करना एक प्रॉपर्टी डीलर को महंगा पड़ गया। उज्जैन निवासी राहुल राठौर की दोस्ती इंस्टाग्राम पर कृतिका जैन नाम की युवती से हुई। कुछ दिनों की बातचीत के बाद 11 सितंबर को कृतिका ने राहुल को मिलने बुलाया।
लेकिन यह मुलाकात एक बड़े जाल का हिस्सा थी। जैसे ही राहुल वहां पहुंचे, कृतिका के साथी मौके पर आ गए और उन्होंने राहुल का किडनैप कर लिया। इसके बाद गैंग ने उससे 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग की।
गैंग ने धमकी दी कि अगर उसने पैसे नहीं दिए तो उस पर झूठा रेप केस दर्ज करा देंगे। लंबे दबाव और बातचीत के बाद मामला 15 लाख रुपये में “फाइनल” हुआ।
लेकिन किस्मत ने अपराधियों का साथ नहीं दिया। कैश लेकर लौटते समय इनकी कार पलट गई और पुलिस ने मौके पर ही पूरा गैंग धर दबोचा।
पुलिस ने इस मामले में कृतिका, पुष्पा, भारती, अनुजा, संजय और भगवान सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। जांच में सामने आया है कि यह गैंग मध्य प्रदेश का एक बड़ा गिरोह है। इनकी खासियत है कि कुछ लड़कियां “दुल्हन” बनकर शादी रचाती थीं और बाकी लोग उनके “परिवार” की भूमिका निभाते थे। शादी के बाद वे दूल्हे के घर से नकदी और जेवर लेकर फरार हो जाते थे।