15 C
Lucknow
Sunday, January 25, 2026

सरकार के संकल्प से होनहार विद्यार्थियों को मिले टैबलेट व स्मार्टफोन, महाविद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल

Must read

अमृतपुर/फर्रुखाबाद: राम निवास महाविद्यालय (Ram Niwas College) चित्रकोट, फर्रुखाबाद में उत्तर प्रदेश सरकार की टैबलेट एवं स्मार्टफोन (tablets and smartphones) वितरण योजना के अंतर्गत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उप जिलाधिकारी अमृतपुर संजय सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में जयंत कुमार दीक्षित, पूर्व मुख्य विकास अधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ एवं संचालन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीन कुमार त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं को टैबलेट एवं स्मार्टफोन वितरित किए गए। उपकरण प्राप्त करते ही विद्यार्थियों के चेहरे खुशी से खिल उठे और महाविद्यालय परिसर में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। इस दौरान सभी छात्र-छात्राओं ने आधुनिक तकनीक का सकारात्मक एवं शैक्षणिक उपयोग करने की शपथ ली।

अतिथियों ने विद्यार्थियों को डिजिटल शिक्षा के महत्व के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि यह योजना छात्रों को तकनीकी रूप से सक्षम बनाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है। कार्यक्रम को सफल बनाने में महाविद्यालय के रत्नेश पाल, श्रीमती कोमल मिश्रा, अमित अवस्थी, आदित्य गौतम, संतोष, आशीष सक्सेना, क्रांति वाजपेयी एवं शिवानी का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

इस अवसर पर सुंदरम, अजीत सिंह, सुचिम, रितिक, कामिनी पांडे, संध्या राजपूत, कंचन सहित सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा स्वामी विवेकानंद के शैक्षिक विचारों एवं प्रेरणादायी संदेशों को आत्मसात करने का संकल्प लिया। कार्यक्रम में लक्ष्मीनारायण पांडेय सहित बड़ी संख्या में अभिभावक, शिक्षकगण एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article