गोला गोकर्णनाथ-खीरी: चित्रांशु सरस्वती शिक्षा मंदिर लाल्हापुर (Chitranshu Saraswati Shiksha Mandir Lalhapur) में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी अग्रवाल , कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी अरविंद पांडे, विशिष्ट अतिथि भारत विकास परिषद के पूर्व अध्यक्ष गुरुदेव शर्मा, यूथ कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष शुभम अग्निहोत्री, कोल्ड चैन प्रभारी दीपक मिश्रा, कार्यक्रम संचालक करन सिंह ने दीप प्रज्वलित कर किया। संचालन करन सिंह ने किया।
कार्यक्रम में नैंसी राठौर एवं रानी कश्यप ने सर्वप्रथम स्वागत गीत एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की। मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों ने विद्यालय की शिक्षिका ऊषा राजवंशी, रोशनी गिरि, कनीज फातिमा, आयरा, हुमैयरा, सुमन कल्पना, अनुष्का श्रीवास्तव, को उपहार देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि मीनाक्षी अग्रवाल ने शिक्षक/ शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा की शिक्षक शिक्षिकाएं विद्यार्थियों का जीवन संवारते है, विद्यार्थियों को चाहिए अपने अध्यापक अध्यापिकाओं की बातों का अनुसरण करें तथा अपने माता-पिता का आशीर्वाद ले और पूरे मन से शिक्षा ग्रहण करें सफलता अवश्य प्राप्त होगी कोई भी विद्यालय छोटा बड़ा नहीं होता। उन्होंने जीत के माध्यम से बच्चों को अपने माता-पिता एवं शिक्षक शिक्षिकाओं की आज्ञा का पालन करने की सीख दी।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाज सेवी अरविंद पांडे ने अपने संबोधन में सभी शिक्षक शिक्षिकाओं को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी तथा उन्होंने शिक्षकों के जीवन में आ रही कठिनाइयों के बारे में विस्तृत प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि शुभम अग्निहोत्री ने अपने संबोधन में विद्यार्थियों से शिक्षक शिक्षिकाओं की आज्ञा का पालन करने मन लगाकर पढ़ाई करने की बात कही।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे करण सिंह ने अपने संबोधन में गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए सभी को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मनीष वर्मा दिलशाद, काजल, सूरज गिरी, नैनशी, ओम, जय, आयुष राठौर सहित विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।