लखनऊ: किसानों (farmers) के लिए बड़ी राहत की खबर है। योगी सरकार ने घोषणा की है कि 1 अक्टूबर से राज्य में श्रीअन्न यानी मोटे अनाज (मक्का, बाजरा और ज्वार) की सरकारी खरीद शुरू होगी।
बाजरा की खरीद 33 जनपदों में
मक्का की खरीद 25 जनपदों में
ज्वार की खरीद 11 जनपदों में होगी।
इसके लिए किसानों को पहले ऑनलाइन पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण और खरीद केंद्र सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 31 दिसंबर तक खुले रहेंगे। खास बात यह है कि सरकार ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि किसानों को उनके अनाज का भुगतान अधिकतम 48 घंटे के भीतर कर दिया जाए। सरकार का मानना है कि श्रीअन्न की बढ़ती खपत और अंतरराष्ट्रीय मांग किसानों की आय बढ़ाने में सहायक साबित होगी।


