नहर सफाई, पम्प नहरों में पानी आपूर्ति पर किसानों ने जताई चिंता
अधिकारियों को हर सोमवार साप्ताहिक बैठक कर समाधान के आदेश
आगामी किसान दिवस में चकबंदी, खनन और पुलिस अफसर भी होंगे शामिल
बाराबंकी: डीआरडीए सभागार में जिलाधिकारी (DM) शशांक त्रिपाठी की अध्यक्षता में किसान दिवस (Kisan Diwas) का आयोजन हुआ। बैठक में जिला पंचायत सदस्य डॉ. अवधेश वर्मा, प्रगतिशील किसान व कृषि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहे। किसानों ने सिंचाई के लिए नहर सफाई, पम्प नहरों में पानी आपूर्ति, ड्रेनों की सफाई और ऋण स्वीकृति से जुड़ी समस्याएं रखीं।
डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शिकायतों का समयबद्ध समाधान करें। उन्होंने सिंचाई इकाइयों के अधिशासी अभियंताओं को हर सोमवार साप्ताहिक बैठक कर किसानों की समस्याओं का त्वरित निस्तारण कराने के आदेश दिए। डीएम ने अगले किसान दिवस में चकबंदी, खनन व पुलिस विभाग के अधिकारियों को भी बुलाने के निर्देश दिए। अधिकारियों ने किसानों को समस्याओं के शीघ्र निस्तारण का आश्वासन दिया।