फर्रुखाबाद: भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा (Indian culture knowledge examination today) के विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण 30 अगस्त को होगा। यह जानकारी देते हुए परीक्षा के जिला संयोजक डीएन कॉलेज (District Coordinator, DN College) के निवर्तमान प्राचार्य डॉक्टर मुकेश सिंह राठौर ने बताया कि पुरस्कार वितरण नगर के मदन मोहन कनोडिया इंटर कॉलेज के परिसर में प्रधानाचार्य सुमन त्रिपाठी की अध्यक्षता में 30 अगस्त को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 1:00 बजे तक होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मिथिलेश अग्रवाल, जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह , जिला विद्यालय निरीक्षक अरुण प्रताप सिंह, विद्यालय के प्रबंधक सुशील कुमार अग्रवाल उज्जैन समन्वयक सुशील कुमार अग्रवाल व उप जोन समन्वयक सुरेंद्र कुमार गुप्ता उपस्थित रहेंगे। उन्होंने बताया कि जिले में तहसीलवार संस्कृति ज्ञान परीक्षा का आयोजन किया गया था जिसका परिणाम घोषित हो गया है।


