26.8 C
Lucknow
Monday, September 8, 2025

“कोड अगेंस्ट मैलवेयर” हैकाथॉन का पुरस्कार वितरण समारोह

Must read

– युवा प्रतिभाओं को साइबर सुरक्षा नवाचार में जोड़ने की अनूठी पहल
– पीएनबी ने आयोजित किया

नई दिल्ली: पंजाब नैशनल बैंक (पीएनबी) ने आज अपने मुख्यालय में साइबर सुरक्षा विषयक हैकाथॉन “कोड अगेंस्ट मैलवेयर” के पुरस्कार वितरण समारोह (distribution ceremony) का भव्य आयोजन किया। यह हैकाथॉन भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) कानपुर के सहयोग से, वित्तीय सेवा विभाग (DFS) और इंडियन बैंक्स एसोसिएशन (IBA) के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया था।

इसका उद्देश्य साइबर सुरक्षा के क्षेत्र में नवाचार को प्रोत्साहित करना और देश की उभरती तकनीकी प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान करना रहा। समारोह में वित्तीय सेवा विभाग के सचिव एम. नागराजू (आईएएस) मुख्य अतिथि के रूप में, आईआईटी कानपुर के निदेशक प्रो. मनिंद्र अग्रवाल, आईबीए के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अतुल कुमार गोयल और पीएनबी के प्रबंध निदेशक अशोक चंद्र भी मंच पर विराजमान थे।

हैकाथॉन की शुरुआत दिसंबर 2024 में की गई थी, जिसमें देशभर के तकनीकी संस्थानों के छात्रों को विहैविरियल एनालिसिस, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) और ह्यूरिस्टिक विधियों की सहायता से रैंसमवेयर की पहचान करने वाले एंडपॉइंट सुरक्षा समाधान विकसित करने के लिए आमंत्रित किया गया था। कार्यक्रम में 90 टीमों ने पंजीकरण कराया, 15 टीमें विकास चरण तक पहुँचीं और 7 टीमों ने अपने कार्यशील प्रोटोटाइप प्रस्तुत किए। इन प्रस्तुतियों का विशेषज्ञों की जूरी द्वारा मूल्यांकन किया गया।

मुख्य अतिथि नागराजू ने अपने संबोधन में कहा, “डिजिटल युग में बैंकिंग व्यवस्था की सुरक्षा अत्यंत महत्वपूर्ण हो गई है। इस प्रकार की प्रतियोगिताएं न केवल नवाचार को बढ़ावा देती हैं, बल्कि साइबर खतरों के प्रति हमारी सामूहिक सजगता को भी बढ़ाती हैं।”

विजेता टीमों को ग्लोबल मंच पर मिलेगा अवसर :

इस प्रतियोगिता के विजेता अब मुंबई में आयोजित होने वाले ग्लोबल फिनटेक फेस्टिवल (GFF) 2025 में अपने समाधानों को अन्य बैंकों के विजेताओं के साथ प्रदर्शित करेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article