बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सोमवार की सुबह दिल दहला देने वाली वारदात हुई। सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल देवेंद्र यादव की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना तब हुई जब बदमाशों ने उनसे सोने की चेन लूटने की कोशिश की।
जानकारी के मुताबिक, देवेंद्र यादव स्कूल जा रहे थे, तभी रास्ते में बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें रोका और चेन लूटने लगे। जब प्रिंसिपल ने विरोध किया तो बदमाशों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। गोली लगने से मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और बदमाशों की तलाश में कई टीमें गठित की गई हैं।
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इलाके में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं और पुलिस गश्त नाम मात्र की है। वहीं, परिजनों ने घटना के पीछे इलाके के सक्रिय गिरोह का हाथ बताया है।
जिले के एसपी ने कहा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाएगी।