लखनऊ: व्यावसायिक शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग (Department of Vocational Education, Skill Development and Entrepreneurship) के अंतर्गत प्रादेशिक स्टाफ प्रशिक्षण एवं शोध केंद्र (आईटीओटी), अलीगंज लखनऊ में चल रहे कैपेसिटी बिल्डिंग प्रशिक्षण कार्यक्रम का प्रमुख सचिव डॉ. हरिओम (Principal Secretary Dr. Hariom) ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवनियुक्त अनुदेशकों से संवाद किया और कहा कि प्रशिक्षकों को इस तरह प्रशिक्षित किया जाए कि वे भविष्य में प्रशिक्षार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने में सहायक बनें।
उन्होंने प्रशिक्षण की गुणवत्ता, कौशल तकनीक और उद्यमशीलता को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया। संस्थान के निदेशक (प्राविधिक) ने विभिन्न व्यवसायों एवं प्रशिक्षण गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि प्रशिक्षक अपने-अपने संस्थानों में प्राप्त ज्ञान का व्यापक उपयोग कर प्रशिक्षार्थियों को अधिक लाभ पहुंचा सकते हैं।
इस मौके पर आरडीएटी कानपुर के उपनिदेशक राहुल प्रियदर्शी और राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान अलीगंज के प्रधानाचार्य राजकुमार यादव ने भी कार्यक्रम की सराहना की। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से प्राप्त जानकारी को संस्थानों में लागू कर अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित किया जाएगा। कार्यक्रम में संस्थान की उपनिदेशक और सहायक निदेशक भी मौजूद रहीं। अतिथियों का सम्मान मोमेंटो भेंट कर किया गया।