सीतापुर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में शिक्षा विभाग से जुड़ी एक अभूतपूर्व और चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे प्रशासनिक अमले को हिलाकर रख दिया है।
मामला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) अखिलेश प्रताप सिंह के कार्यालय का है, जहां उन्होंने प्राथमिक विद्यालय के हेडमास्टर बृजेंद्र कुमार वर्मा को तलब किया था। वर्मा पर कुछ गंभीर शिकायतें दर्ज की गई थीं, जिनकी जांच के लिए BSA ने उन्हें बुलाया था।
बताया जा रहा है कि बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि माहौल अचानक तनावपूर्ण हो गया। गुस्से में हेडमास्टर वर्मा ने पहले अपने हाथ में मौजूद फाइल जोर से मेज पर पटक दी और उसके बाद अपनी बेल्ट निकालकर BSA पर हमला कर दिया। यह दृश्य देखकर वहां मौजूद कर्मचारी दंग रह गए। आनन-फानन में कार्यालय के अन्य कर्मचारियों ने बीच-बचाव किया और BSA को बचाया।
इस अप्रत्याशित घटना ने शिक्षा विभाग के साथ-साथ पूरे सीतापुर जिले के प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मचा दिया है। अधिकारियों और कर्मचारियों के बीच यह चर्चा का प्रमुख विषय बन गया है कि आखिरकार एक हेडमास्टर ने इतनी बड़ी घटना को अंजाम कैसे दिया।
फिलहाल मामले की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंच गई है। अब देखना होगा कि विभाग इस पर क्या सख्त कदम उठाता है, क्योंकि इस घटना ने पूरे शिक्षा विभाग की गरिमा और अनुशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं।