34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

होली से पहले प्रधानमंत्री का ‘उज्ज्वला उपहार’, यूपी के 1.86 करोड़ परिवारों को ₹1,890 करोड़ की सब्सिडी

Must read

डीबीटी के माध्यम से महिलाओं को मिला उज्ज्वला योजना का लाभ

लखनऊ, यूथ इंडिया। पावन होली पर्व के पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश की महिलाओं को एक बड़ा तोहफा (Ujjwala gift) दिया है। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) के तहत आज डीबीटी (डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर) के माध्यम से ₹1,890 करोड़ की धनराशि प्रदेश के 1.86 करोड़ पात्र परिवारों के बैंक खातों में स्थानांतरित की गई। इस पहल को ‘उज्ज्वला उपहार’ नाम दिया गया है, जिससे गरीब परिवारों को महंगे गैस सिलेंडर की लागत में राहत मिलेगी।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत 10 लाभार्थियों को नि:शुल्क सिलेंडर रिफिल के लिए सब्सिडी का चेक भी वितरित किया गया। इस योजना के तहत उज्ज्वला लाभार्थियों को सरकार ₹300 प्रति गैस सिलेंडर की सब्सिडी प्रदान कर रही है, जिससे गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को राहत मिल रही है।

इस योजना के तहत गरीब परिवारों को सस्ता एलपीजी सिलेंडर उपलब्ध कराया जा रहा है, जिससे वे धुआं मुक्त रसोई में खाना बना सकें। उज्ज्वला योजना के कारण ग्रामीण क्षेत्रों में लकड़ी और गोबर के कंडे जलाने की परंपरा में भारी कमी आई है, जिससे स्वास्थ्य पर भी सकारात्मक प्रभाव पड़ा है।

इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “उज्ज्वला योजना के माध्यम से हमने गरीब बहनों को धुएं से मुक्त किया है। सरकार का प्रयास है कि हर गरीब को गैस सिलेंडर की सुविधा मिले और उन्हें रसोई के लिए आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। इस सब्सिडी से होली के पहले महिलाओं को राहत मिलेगी और वे त्योहार को खुशी से मना सकेंगी।

सरकार उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी सब्सिडी को अगले वित्त वर्ष तक जारी रखने पर विचार कर रही है। सरकार का लक्ष्य हर जरूरतमंद महिला तक इस योजना का लाभ पहुंचाना है, ताकि वे महंगे सिलेंडर के बोझ से मुक्त हो सकें।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article