18.4 C
Lucknow
Friday, November 7, 2025

प्रधानमंत्री मोदी का काशी दौरा : ‘हर हर महादेव’ के नारों से गूंजा बनारस

Must read

बरेका में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत, प्रधानमंत्री 8 नवंबर को देंगे देश को चार नई वंदे भारत ट्रेनों की सौगात

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Modi) शुक्रवार शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र काशी (Kashi) पहुंचे, जहां उनका स्वागत किसी पर्व की तरह हुआ। शाम करीब पाँच बजे प्रधानमंत्री का विशेष विमान लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे, बाबतपुर पर उतरा। एयरपोर्ट पर प्रदेश के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री और जनपद प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना, विधायक डॉ. अवधेश सिंह, विधायक सुनील पटेल, विधायक टी. राम, कमिश्नर एस. राजलिंगम, पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल और जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने उनका स्वागत किया।

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी सड़क मार्ग से बीएलडब्ल्यू (बरेका) गेस्ट हाउस के लिए रवाना हुए। जैसे ही उनका काफिला बाबतपुर से हरहुआ, गिलट बाजार, जेपी मेहता और फुलवरिया फ्लाईओवर से गुजरा, मार्ग दोनों ओर स्वागत करते लोगों से पटा दिखाई दिया। जगह-जगह फूलों की वर्षा, भारत माता की जय और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से पूरा मार्ग भक्तिमय और देशभक्ति के रंग में डूब गया।

काशीवासियों में उमड़ा जनसैलाब

प्रधानमंत्री के स्वागत में काशीवासी भावविभोर नजर आए। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘हर हर महादेव’ के नारों से स्वागत किया। पूरा शहर केसरिया और तिरंगे रंग की रोशनी से जगमगा उठा। प्रधानमंत्री भी इस स्नेह से अभिभूत होकर वाहन से हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन करते रहे।

मुख्यमंत्री योगी ने किया स्वागत

बरेका गेस्ट हाउस पहुंचने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत किया। बरेका एफसीआई गोदाम, बरेका गेट, संत अतुलानंद बाईपास और जेपी मेहता मार्ग पर भी जनसैलाब प्रधानमंत्री के स्वागत में उमड़ पड़ा।

देश को मिलेंगी 4 नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर को बनारस से देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। इनमें सबसे प्रमुख वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस होगी, जो धार्मिक और सांस्कृतिक पर्यटन को नई दिशा देने वाली मानी जा रही है। प्रधानमंत्री इन ट्रेनों को बनारस (पूर्व मंडुवाडीह) रेलवे स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

अन्य तीन ट्रेनों — लखनऊ–सहारनपुर, फिरोजपुर–दिल्ली और एर्नाकुलम–बेंगलुरु वंदे भारत एक्सप्रेस — को भी प्रधानमंत्री वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाएंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कई केंद्रीय मंत्री व जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। वाराणसी–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस के शुरू होने से वाराणसी, प्रयागराज, चित्रकूट और खजुराहो जैसे धार्मिक व सांस्कृतिक स्थलों के बीच यात्रा तेज, सुरक्षित और आधुनिक होगी। यह ट्रेन अन्य विशेष ट्रेनों की तुलना में करीब 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। साथ ही यूनेस्को विश्व धरोहर स्थल खजुराहो तक पहुंच और भी आसान हो जाएगी। इससे न केवल श्रद्धालुओं को सुविधा मिलेगी बल्कि पर्यटन उद्योग को भी नई गति मिलेगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article