28.2 C
Lucknow
Sunday, August 17, 2025

मंदिर में सो रहे पुजारी की सिर कूचकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

Must read

फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर (Fatehpur) जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलन्दा गांव (Bilanda village) से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मंगलवार की सुबह बिलन्दा गांव के एक मंदिर में सो रहे 62 वर्षीय पुजारी कृष्ण गोविंद तिवारी की सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। इस घटना की खबर लगते ही गांव में सनसनी फ़ैल गई। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल को घेर कर पुजारी का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आगे की जाँच में जुट गई है।

जानकारी के मुताबिक, थरियांव थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर स्थित बिलंदा गांव में एक बालाजी मंदिर है। यहां के मंदिर में कृष्ण गोविंद तिवारी उर्फ धुन्ना (65) करीब 20 साल से पुजारी थे। पुजारी के साथ गांव के ही मंदिर के सेवादार अवधेश प्रजापति भी रहते थे। यहीं का रहने वाला राजू पासवान मंगलवार की तड़के करीब 4 बजे मंदिर पहुंचा। सामने बरामदे में चारपाई पर सो रहे पुजारी कृष्ण गोपाल पर ईंट से सिर पर वार कर दिया। हादसे में पुजारी की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को तुरंत हिरासत में ले लिया।

खबरों के मुताबिक, जब आरोपी ने मंदिर के पुजारी पर हमला किया तब स्थानीय निवासी अवधेश प्रजापति (पुत्र राम आसरे) ने पुजारी को बचाने का प्रयास किया। लेकिन, आरोपी राजू पासवान ने उस पर भी हमला कर दिया। हमले में अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने तुरंत अवधेश को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज जारी है।

पुलिस ने बताया कि पुजारी के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसके साथ ही फॉरेंसिक टीम को भी बुलाया गया, जिसने घटनास्थल से आवश्यक साक्ष्य जुटाए। पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह खुद मौके पर पहुंचे और पूरे मामले की बारीकी से जांच कराई। उन्होंने बताया कि आरोपी राजू पासवान को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने गांव के लोगों को आश्वासन दिया है कि इस प्रकार की घटनाओं को दोबारा न होने देने के लिए पुलिस गश्त को और मजबूत किया जाएगा। उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को निर्देश दिए कि वे अपने क्षेत्रों में रात्रि गश्त बढ़ाएं और संवेदनशील स्थानों पर विशेष निगरानी रखें। पुलिस ने बताया कि राजू पासवान पर हत्या के आरोप में कड़ी कार्रवाई की जाएगी। उसके खिलाफ 302 (हत्या) और 307 (हत्या का प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि राजू का कोई आपराधिक इतिहास रहा है या नहीं।

 

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article