23 C
Lucknow
Saturday, January 24, 2026

‘यूपी के गौरव’ सम्मानित, ODOC और औद्योगिक रोजगार योजना का शुभारंभ

Must read

लखनऊ: उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर शनिवार को राजधानी Lucknow स्थित राष्ट्र प्रेरणा स्थल में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संयुक्त रूप से ‘एक जनपद–एक व्यंजन’ (ODOC) योजना का शुभारंभ किया। इस पहल के माध्यम से प्रदेश के प्रत्येक जनपद के विशिष्ट पारंपरिक व्यंजन को एक अलग पहचान देने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। मुख्य समारोह में ओडीओसी पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन भी किया गया।

‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ थीम पर आयोजित इस समारोह में प्रदेश का नाम रोशन करने वाली पांच विशिष्ट प्रतिभाओं को ‘उत्तर प्रदेश गौरव’ सम्मान से नवाजा गया। पुरस्कार स्वरूप प्रत्येक विभूति को 11 लाख रुपये, अंगवस्त्र, स्मृति-चिह्न एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

विंग कमांडर शुभांशु शुक्ल – अंतरिक्ष यात्रा के क्षेत्र में
अलख पांडेय – शिक्षा, उद्यमिता व स्वावलंबन
रश्मि आर्य – शिक्षा एवं नवाचार
डॉ. हरिओम पंवार – साहित्य
डॉ. सुधांशु सिंह – कृषि क्षेत्र में यूपी रत्न से सम्मानित किया।

मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान (सीएम युवा) के तहत बेहतर प्रदर्शन करने वाले पांच जनपदों के जिलाधिकारियों को भी केंद्रीय गृह मंत्री ने
डॉ. दिनेश चंद्र – जौनपुर
रवींद्र कुमार – आजमगढ़
अनुनय झा – हरदोई
अनुपम शुक्ल – अंबेडकरनगर
मृदुल चौधरी – झांसी को सम्मानित किया।

समारोह की शुरुआत वंदे मातरम् के सामूहिक गान से हुई। इसके बाद दीप प्रज्ज्वलन कर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया गया। थीम सॉन्ग ‘उत्तर प्रदेश–उत्तम प्रदेश’ ने प्रदेश की सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और विकास यात्रा को जीवंत कर दिया। ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी बोलियों के सांस्कृतिक संगम ने मंच को जीवंत कर दिया। विभिन्न अंचलों से आए कलाकारों की मनमोहक प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया, जिनका तालियों से जोरदार स्वागत हुआ।

प्रदर्शनी व मेलों का उद्घाटन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राष्ट्र प्रेरणा स्थल पर श्यामा प्रसाद मुखर्जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और अटल बिहारी वाजपेयी की प्रतिमाओं पर पुष्पांजलि अर्पित की। इसके बाद शिल्प मेला, ओडीओसी व्यंजन मेला तथा ‘विकसित भारत–विकसित उत्तर प्रदेश’ विषयक प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर इसी विषय पर आधारित लघु फिल्म भी प्रदर्शित की गई।

‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का शुभारंभ

समारोह के दौरान गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने ‘सरदार वल्लभभाई पटेल एम्प्लॉयमेंट एंड इंडस्ट्रियल जोन’ योजना का भी शुभारंभ किया। युवाओं को रोजगार और उद्योगों को बढ़ावा देने वाली इस महत्वाकांक्षी योजना पर आधारित लघु फिल्म भी मंच से दिखाई गई।

मुख्यमंत्री ने एयरपोर्ट पर किया गृह मंत्री का स्वागत

उत्तर प्रदेश दिवस कार्यक्रम में शामिल होने शनिवार सुबह राजधानी पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ एयरपोर्ट पर पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्य समारोह के मंच पर मुख्यमंत्री ने गृह मंत्री को स्मृति-चिह्न भी प्रदान किया। यूपी दिवस–2026 का यह आयोजन प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत, प्रशासनिक दक्षता और विकासशील भविष्य का सशक्त संदेश बनकर उभरा।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article