फतेहगढ़: जहानगंज थाना (Jahanganj ps) क्षेत्र के ग्राम मझिगवां निवासी अंगद सिंह पुत्र लज्जाराम ने स्थानीय पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर गंभीर आरोप लगाए हैं। अंगद सिंह ने बताया कि वह गांव के ही राजा राम की जमीन पर लकड़ी की गुमटी में परचून की दुकान (shop) चलाते हैं। उनका आरोप है कि पास के गांव के निवासी देवेंद्र सिंह, जिनका मकान वहीं पास में है, अक्सर शराब के नशे में धुत होकर दुकान पर आते हैं और गाली-गलौज करते हैं।
आरोपी देवेंद्र सिंह दुकान खोलने से मना करते हैं और धमकाते हुए कहते हैं,मेरे भाई की शादी तुमने कराई है, अगर कुछ हो गया तो जिम्मेदार तुम होगे।अंगद सिंह का यह भी कहना है कि देवेंद्र सिंह आत्महत्या की धमकी भी देता है, जिससे उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है।


