लखनऊ: राजधानी के कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर संस्थान (Kalyan Singh Super Specialty Cancer Institute) में बुधवार, 10 सितंबर 2025 को एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता (Press conference) आयोजित की जा रही है। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कैंसर रोगियों के लिए उपलब्ध अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं, अनुसंधान कार्यों और संस्थान की नई उपलब्धियों पर विस्तार से जानकारी दी जाएगी।
प्रेस वार्ता के मुख्य बिंदु
कैंसर रोगियों के विशिष्ट इलाज में हुई प्रगति
जांच, शिक्षा और अनुसंधान से जुड़ी उपलब्धियाँ
आधुनिक तकनीक पर आधारित नए चिकित्सा उपकरणों की जानकारी
ओपीडी, आईपीडी, सर्जरी, कीमोथेरेपी, रेडियोलॉजी और डायग्नोस्टिक सेवाओं में हुए सुधार्
संस्थान का कहना है कि इस प्रेस वार्ता का मकसद कैंसर रोगियों को बेहतर और आधुनिक चिकित्सा सुविधाएँ उपलब्ध कराने की दिशा में की गई कोशिशों को साझा करना है। इसके साथ ही संस्थान आने वाले समय में किस प्रकार शिक्षा और अनुसंधान के क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है, इसकी झलक भी मीडिया के माध्यम से लोगों तक पहुँचाई जाएगी। इस मौके पर प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के प्रतिनिधि बड़ी संख्या में उपस्थित रहेंगे और कैंसर उपचार से जुड़ी नई तकनीकों और उपलब्धियों की जानकारी सीधे विशेषज्ञों से लेंगे।