– अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर पहुंचकर पूजन-अर्चन, मंदिर निर्माण की यात्रा से हुए अवगत
अयोध्या: देश के विभिन्न राज्यों से आए पीठासीन अधिकारियों ने बुधवार को श्रीराम जन्मभूमि मंदिर (Shri Ram Janmabhoomi Temple) पहुंचकर प्रभु श्रीराम (Ram Lalla) के दर्शन एवं पूजन किए। इस अवसर पर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चम्पत राय सहित मंदिर प्रबंधन से जुड़े अन्य पदाधिकारियों ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया। पीठासीन अधिकारियों का यह दल सतीश महाना के नेतृत्व में अयोध्या पहुंचा। आगंतुकों के लिए मंदिर परिसर में ही भोजन की विशेष व्यवस्था की गई थी, जिससे पूरे आयोजन में सुव्यवस्थित और सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहा।
दर्शन-पूजन के उपरांत पीएफसी संवाद कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान तीर्थ क्षेत्र महासचिव चम्पत राय ने श्रीराम जन्मभूमि मंदिर से जुड़े लंबे संघर्ष, न्यायिक प्रक्रिया और निर्माण कार्य के विभिन्न चरणों की विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार वर्षों के प्रयास, जनसमर्थन और संवैधानिक प्रक्रिया के माध्यम से यह ऐतिहासिक मंदिर अपने वर्तमान स्वरूप में साकार हुआ।
पीठासीन अधिकारियों ने राम मंदिर के भव्य स्वरूप, व्यवस्थाओं और आध्यात्मिक वातावरण की सराहना करते हुए इसे भारतीय सांस्कृतिक चेतना और आस्था का जीवंत प्रतीक बताया। अधिकारियों ने कहा कि अयोध्या में प्रभु श्रीराम के दर्शन करना उनके लिए अविस्मरणीय अनुभव है।


