30.5 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

यूपी में राष्ट्रपति का आगमन, गोरखपुर में रहेगा ट्रैफिक डायवर्जन

Must read

गोरखपुर: देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (President Draupadi Murmu) एक बार फिर उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आ रही है। इस बार द्रौपदी मुर्मू दो दिवसीय दौरे पर 30 जून को गोरखपुर पहुंचेगी और एक जुलाई को आयुष विश्वविद्यालय (Ayush University) का लोकार्पण करेंगी। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 30 जून और 1 जुलाई 2025 को के दौरान, गोरखपुर पुलिस ने यातायात डायवर्जन प्लान जारी किया है।

रोडवेज बसों, ई-रिक्शा, ऑटो और भारी वाहनों के लिए दो दिनों तक गोरखपुर शहर में ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव रहेगी। एम्बुलेंस और अन्य इमरजेंसी वाहनों पर डायवर्जन लागू नहीं होगा। हालांकि, वीवीआईपी मार्गों पर गैस, ऑयल टैंकर और अन्य भारी वाहनों का प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

बसें रामनगर, करजहां, बाघागाड़ा होकर उपरोक्त रूट से रोडवेज डिपो पहुंचेंगी। कुशीनगर से बसें कोनी-जगदीशपुर से फोरलेन, रामनगर, करजहां, बाघागाड़ा, नौसड़, टीपी नगर, अमर उजाला, पैडलेगंज, मोहद्दीपुर होकर रोडवेज डिपो जाएंगी। वाराणसी, बड़हलगंज, लखनऊ से बसें पैडलेगंज, मोहद्दीपुर, विश्वविद्यालय चौराहा होकर रोडवेज डिपो जाएंगी. डिपो से निकलने वाली बसें विश्वविद्यालय चौराहा, मोहद्दीपुर, पैडलेगंज, टीपी नगर होकर गंतव्य की ओर जाएंगी।

सिद्धार्थनगर, सोनौली, कैम्पियरगंज, पीपीगंज से बसें बरगदवा, इंडस्ट्रियल मोड़, रामनगर, स्पोर्ट्स कॉलेज, राप्तीनगर, एचएन सिंह चौराहा, असुरन, कौवाबाग, मोहद्दीपुर होकर जाएंगी। ई-रिक्शा और ऑटो के लिए डायवर्जन नौकायन से पैडलेगंज ई-रिक्शा/ऑटो तारामंडल होकर जाएंगे। वहीं भारी वाहनों के लिए डायवर्जन सोनौली, फरेन्दा से वाहन जंगल कौड़िया से कालेसर जीरो प्वाइंट, शेरपुर चमराहा टोल प्लाजा होकर जाएंगे. महराजगंज से भारी वाहन भटहट बाजार से पहले खड़े कराए जाएंगे। कौवाबाग और खजान्ची चौराहा से असुरन से कमर्शियल वाहन कौवाबाग, पादरी बाजार, खजान्ची चौराहा होकर जाएंगे।धर्मशाला से गोरखनाथ मंदिर: दुर्गाबाड़ी, सूरजकुंड ओवरब्रिज, ग्रीन सिटी मोड़ होकर जाएंगे. मोहद्दीपुर से बिछिया, कौवाबाग बिछिया अंडरपास से गुजरेंगे।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article