27 एनआई एक्ट व 812 लघु आपराधिक मामले चिन्हित
फर्रुखाबाद: जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की ओर से 13 सितम्बर को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) की तैयारियों को लेकर एडीआर भवन में बैठक (meeting) आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिला जज एवं नोडल अधिकारी राष्ट्रीय लोक अदालत अभिनीतम उपाध्याय ने की, जबकि संचालन सचिव संजय कुमार ने किया।
बैठक में जिला जज एवं प्राधिकरण अध्यक्ष नीरज कुमार के निर्देशन में अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए कि लघु आपराधिक प्रकरणों एवं धारा 138 एनआई एक्ट से जुड़े अधिक से अधिक मामलों को चिन्हित कर लोक अदालत में प्रस्तुत किया जाए। अब तक की तैयारी में धारा 138 एनआई एक्ट के 27 व लघु आपराधिक मामलों के 812 मामले चिन्हित किए जा चुके हैं।
अधिकारियों का मानना है कि राष्ट्रीय लोक अदालत में इन मामलों के निस्तारण से न केवल अदालतों में लंबित मुकदमों की संख्या घटेगी बल्कि आमजन को भी शीघ्र न्याय का लाभ मिल सकेगा।
बैठक में सीजेएम धनश्याम शुक्ला, प्रीतिमाला चतुर्वेदी, ज्ञानेन्द्र कुमार, जयवीर सिंह, युगुल शंभू, ओमश्री चौरसिया, मुस्कान, प्रशांत कौशिक, हिमांशु नौटियाल, गुल्फ़सा, स्वेता कश्यप, शोभा रानी, दीपिका रानी, शिवानी सिंह, बलवीर सिंह यादव सहित कई न्यायिक अधिकारी मौजूद रहे।