– आज गरज सकता है सीएम योगी का बुलडोजर
बलरामपुर। धर्मांतरण गैंग के कुख्यात सरगना छांगुर उर्फ जलालुद्दीन के नेटवर्क पर प्रशासन का शिकंजा लगातार कसता जा रहा है। अब उसकी गैंग से जुड़े भतीजे और सहयोगी सबरोज पर कार्रवाई की तैयारी पूरी हो चुकी है। सूत्रों की मानें तो आज उतरौला थाना क्षेत्र के रेहरा माफी गांव में सीएम योगी आदित्यनाथ का बुलडोजर गरज सकता है।
धर्मांतरण रैकेट से गहरा नाता
सबरोज, छांगुर का बेहद करीबी और धर्मांतरण गैंग का सक्रिय सदस्य बताया जा रहा है। आरोप है कि उसने छांगुर के लिए मैनेजमेंट और नेटवर्किंग का काम संभाला और कई हिंदू लड़कियों का धर्मांतरण कराने में अहम भूमिका निभाई।
जिला प्रशासन ने कार्रवाई के लिए सभी कागजी कोरम पूरे कर लिए हैं। पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीम मुस्तैद है और कभी भी रेहरा माफी गांव में दबिश दी जा सकती है।
सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है ताकि कार्रवाई के समय किसी प्रकार की अराजकता या विरोध की स्थिति उत्पन्न न हो। टीम में राजस्व, पुलिस, खुफिया इकाई और महिला अफसर भी शामिल हैं।
सूत्रों के अनुसार, सबरोज द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई संपत्ति को आज ध्वस्त किया जा सकता है। इस संबंध में जिला प्रशासन और पुलिस को शासन स्तर से निर्देश प्राप्त हो चुके हैं।
राज्य सरकार द्वारा धर्मांतरण जैसे संगठित अपराधों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है। छांगुर और उसके नेटवर्क पर लगातार की जा रही कार्यवाही इसी नीति का परिणाम है।