16 C
Lucknow
Wednesday, November 19, 2025

उप्र में होमगार्ड के 41,424 पदों पर लिखित परीक्षा की तैयारी पूरी

Must read

पेपर लीक रोकने के लिए आधार प्रमाणीकरण, आईरिस स्कैन और बायोमीट्रिक से होगी कड़ी निगरानी

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में होमगार्ड (Home Guard) के 41,424 पदों पर होने वाली लिखित परीक्षा को लेकर प्रशासन ने फुलप्रूफ सुरक्षा इंतज़ाम किए हैं। परीक्षा में किसी भी तरह की सेंधमारी रोकने के लिए इस बार अभ्यर्थियों की पहचान आधार प्रमाणीकरण, आईरिस स्कैन और बायोमीट्रिक सिस्टम से की जाएगी।

परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों को 3 OMR शीट दी जाएँगी, जिनमें से मूल प्रति स्कैनिंग के लिए जमा करनी होगी। विशेष निर्देश दिया गया है कि अभ्यर्थी यदि मूल OMR कॉपी साथ ले जाते पाए गए, तो उनका आवेदन तत्काल निरस्त कर दिया जाएगा।

परीक्षा संस्था के अनुसार इस बार पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और सुरक्षित बनाने पर विशेष जोर दिया गया है, ताकि उत्तर प्रदेश में बड़ी भर्तियों में होने वाली अनियमितताओं पर पूर्ण विराम लगाया जा सके।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article