फर्रुखाबाद: जनपद में आगामी 09 जुलाई को होने वाले वृहद वृक्षारोपण (tree plantation) कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी (District Magistrate) आशुतोष कुमार द्विवेदी ने सोमवार को स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विकासखंड मोहम्मदाबाद के ग्राम पुठरी पहुंचकर वृक्षारोपण स्थल का गहन अवलोकन किया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम की कमान उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री एवं जनपद के राकेश राठौर ‘गुरु’ संभालेंगे। उनके द्वारा चयनित स्थल का भी जिलाधिकारी ने निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने कार्यक्रम को सफल एवं प्रेरणादायी बनाने के लिए समस्त विभागों को समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान वन विभाग (डीएफओ), उपजिलाधिकारी सदर, जिला सूचना अधिकारी,डीपीआरओ, तथा खंड विकास अधिकारी मोहम्मदाबाद सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि वृक्षारोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को स्वच्छ पर्यावरण देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। अधिकारी इस कार्य को मिशन मोड में लें और सुनिश्चित करें कि प्रत्येक लगाए गए पौधे की सुरक्षा और देखभाल भी की जाए।