29.7 C
Lucknow
Monday, October 6, 2025

विधायक खेल स्पर्धा की तैयारी पूरी, 16-17 अक्टूबर को होगा आयोजन

Must read

अमृतपुर (फर्रुखाबाद): विधायक खेल स्पर्धा (MLA sports competition) के सफल आयोजन को लेकर आज तहसील अमृतपुर (Tehsil Amritpur) में एक अहम बैठक आहूत की गई। बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह ने की। इस अवसर पर खंड विकास अधिकारी सुनील जायसवाल, खंड शिक्षा अधिकारी राजीव श्रीवास्तव, सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) अजीत पाठक तथा क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी जीतू समेत समिति के सभी सदस्य उपस्थित रहे।

बैठक में निर्णय लिया गया कि खेल स्पर्धा आगामी 16 एवं 17 अक्टूबर 2025 को आयोजित की जाएगी। यह आयोजन विधायक अमृतपुर सुशील शाक्य के निर्देशन में दयानंद इंटर कॉलेज के खेल मैदान में संपन्न होगा। इस स्पर्धा में जूनियर वर्ग, सीनियर वर्ग और सब-जूनियर वर्ग के प्रतियोगी भाग लेंगे। खेलों में कबड्डी, वॉलीबॉल, कुश्ती, बैडमिंटन, भारोत्तोलन, फुटबॉल, एथलेटिक्स और जूडो जैसी विधाओं को शामिल किया गया है।

प्रत्येक खिलाड़ी को प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने से पूर्व युवा साथी पोर्टल पर अपना डेटा अपलोड करना अनिवार्य होगा और आधार कार्ड साथ लाना होगा।उक्त खेल स्पर्धा युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित की जाएगी, जिसका उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहन देना और युवाओं में खेल भावना को मजबूत करना है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article