स्टाफ नर्सों को वितरित की गईं दवाइयां
कमालगंज: फाइलेरिया (filariasis) जैसी घातक बीमारी से लोगों को बचाने के लिए 10 अगस्त से 28 अगस्त तक विशेष जनस्वास्थ्य अभियान चलाया जाएगा। इसी क्रम में गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कमालगंज में अभियान की तैयारियों को अंतिम रूप देते हुए स्टाफ नर्सों को फाइलेरिया रोधी दवाइयों का वितरण किया गया।स्टाफ नर्सों को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों की आशा कार्यकर्ताओं को समय से दवाइयां उपलब्ध कराएं, ताकि अभियान के दौरान प्रत्येक लाभार्थी तक दवाएं पहुंचाई जा सकें।
अभियान से जुड़ी अहम जानकारियों के साथ-साथ फाइलेरिया से बचाव के उपायों पर भी स्वास्थ्य कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया।फाइलेरिया मुख्यत संक्रमित क्यूलेक्स मच्छर के काटने से फैलता है और इसके प्रभाव लंबे समय के बाद शरीर में उभरते हैं। इसके प्रमुख लक्षणों में हाथ, पैर, स्तन या अंडकोष में सूजन, पेशाब में सफेद द्रव का स्राव तथा लंबे समय तक सूखी खांसी शामिल हैं।
यह बीमारी न केवल शारीरिक दिव्यांगता का कारण बनती है, बल्कि व्यक्ति की मानसिक स्थिति को भी गंभीर रूप से प्रभावित कर सकती है।स्वास्थ्य विभाग ने लोगों से अपील की है कि वे अभियान के दौरान वितरित की जाने वाली दवाइयों का सेवन अनिवार्य रूप से करें और फाइलेरिया जैसी गंभीर बीमारी से स्वयं को एवं अपने परिवार को सुरक्षित रखें।