32.5 C
Lucknow
Saturday, September 6, 2025

नीम करोली मंदिर में भव्य भंडारे की तैयारी, लेकिन अंडरपास में जलभराव बना बाधा

Must read

मोहम्मदाबाद: मोहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित प्रसिद्ध नीम करोली मंदिर (Neem Karoli temple) में बुढ़वा मंगलवार के अवसर पर भव्य भंडारे का आयोजन होना है, जिसमें हर वर्ष की तरह इस बार भी हजारों श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना है। मंदिर प्रशासन और श्रद्धालु तैयारियों में जुटे हुए हैं, लेकिन मंदिर के पास स्थित अंडरपास में भारी जलभराव (waterlogging) ने चिंता बढ़ा दी है।

जलनिकासी की कोई व्यवस्था न होने के कारण अंडरपास में पानी जमा है, जिससे श्रद्धालुओं को आवागमन में परेशानी हो सकती है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए सोमवार को क्षेत्राधिकारी अजय वर्मा ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया।

उन्होंने मंदिर परिसर और आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।स्थानीय लोग और श्रद्धालु प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि जल्द से जल्द जलभराव की समस्या का समाधान किया जाए, ताकि भंडारे के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article