– 21 सितंबर को लखनऊ में होगा भव्य ‘नवोत्सव 2025
लखनऊ: नवोदय विद्यालयों (navodaya schools) के पूर्व छात्रों का वार्षिक प्रदेश स्तरीय सम्मेलन ‘नवोत्सव 2025’ इस वर्ष राजधानी लखनऊ में 21 सितंबर को आयोजित किया जाएगा। यह भव्य आयोजन डॉ. राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय, कानपुर रोड स्थित भीमराव अंबेडकर सभागार में सम्पन्न होगा। नवोत्सव का उद्देश्य पूर्व छात्रों के आपसी संवाद, करियर गाइडेंस, सामाजिक सहयोग, और नेटवर्किंग को सशक्त बनाना है। आयोजन समिति ने बताया कि इस वर्ष देश और विदेश में कार्यरत नवोदय विद्यालयों के पूर्व छात्र बड़ी संख्या में शिरकत करेंगे।
तैयारियों के तहत रविवार को कृष्णा नगर स्थित सेलिब्रेशन होटल में समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम के सुचारु संचालन के लिए 12 समितियों का गठन किया गया, जिनमें वित्तीय प्रबंधन, अनुशासन, भोजन, आईटी-पंजीकरण, रसद-खरीद, मीडिया-प्रचार, आमंत्रण, सांस्कृतिक, आवास-परिवहन, मंच प्रबंधन, स्वागत-पंजीकरण तथा स्मृति चिन्ह एवं पुरस्कार समिति शामिल हैं। इस आयोजन में लखनऊ मंडल (लखनऊ, उन्नाव, सीतापुर, लखीमपुर, रायबरेली, हरदोई) के अलावा प्रदेश और देश के अन्य जिलों से नवोदय के पूर्व छात्र भी भाग लेंगे, विशेषकर वे जो वर्तमान में लखनऊ में निवासरत हैं।
आयोजन समिति के अनुसार, नवोत्सव के माध्यम से ग्रामीण शिक्षा, समाज सेवा योजनाओं, करियर अवसरों और मेंटरशिप को नई दिशा दी जाएगी। यह सम्मेलन जहां एक ओर यादों का पुल बनाएगा, वहीं दूसरी ओर आने वाली पीढ़ी के लिए एक प्रेरणास्रोत भी बनेगा। बैठक में देश-विदेश से बड़ी संख्या में नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र ऑनलाइन और प्रत्यक्ष रूप से उपस्थित रहे और अपने बहुमूल्य सुझाव साझा किए। आयोजन समिति ने नवोत्सव को सफल और ऐतिहासिक बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है।