उन्नाव। सदर कोतवाली क्षेत्र में प्रेम संबंध को लेकर हुए विवाद में एक युवक पर जानलेवा हमला किए जाने का मामला सामने आया है। आरोप है कि प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक की जमकर पिटाई की गई, जिससे बचने के लिए युवक को छत से कूदना पड़ा।
मिली जानकारी के अनुसार युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचा था। इसी दौरान विवाद हो गया और युवक के साथ मारपीट शुरू कर दी गई। आरोप है कि हमलावरों ने युवक को बुरी तरह पीटा।
जान बचाने के लिए छत से कूदा
मारपीट से बचने के प्रयास में युवक छत से नीचे कूद गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
घायल युवक को परिजनों और स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका उपचार जारी है। डॉक्टरों के अनुसार युवक की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
प्रारंभिक जांच में मामला प्रेम संबंध से जुड़ा बताया जा रहा है। पुलिस घटना के सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
सदर कोतवाली पुलिस का कहना है कि मामले की जानकारी मिली है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






